पांच पुलिया सहित अन्य जगहों पर समस्या के समाधान को लेकर तेजी के नेतृत्व में कमिश्नर को सोपा ज्ञापन,,,,
पाली,, सर्वोदय नगर सहित आसपास के इलाकों में नालों की गंदगी, डंपिंग यार्ड में फैला कचरा और उसकी गंदगी से स्थानीय लोगो को हो रही बीमारीयो के समस्या के समाधान को लेकर स्थानीय समाजसेवी विनोद कुमार तेजी के नेतृत्व में मोहल्ले वासियों ने नगर परिषद पहुंच कमिश्नर आशुतोष आचार्य को ज्ञापन सोपा। तेजी ने बताया कि तेजी ने बताया कि सर्वोदय नगर सहित आसपास के इलाकों में करीब पांच हजार से भी ज्यादा घरों की आबादी है। पिछले कई लंबे समय से नालों की सफाई और सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। साथी पांच पुलिया के निकट बने डंपिंग यार्ड में पूरे शहर की गंदगी वहां पर डाली जाती है। जिसकी वजह से आसपास के घरों में इसकी बदबू से लोगों को रहने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और सांस जैसी गंभीर बीमारियां भी होने लगी है। महोदय से हमारा अपील है कि पांच पुली में जो डंपिंग यार्ड है उन्हें वहां से हटाया जाए। और मोहल्ले में फैली नालों में गंदगी को साफ किया जाए। हमारी मांग की शीघ्र से शीघ्र समस्या का समाधान करें ।