पेरो के दर्द को कम कर जातरुओं की राह कर रहे आसान,,,, डॉक्टर मीना और उनकी टीम ने जातरुओ के स्वास्थ्य की जांच कर दे रहे है दवाइया,

पाली,, श्रावण मास व भादवा मास में बाबा के दरबार में दर्शन करने को लेकर हजारों की संख्या में श्रद्धालु कोई पैदल तो कोई वहां से तो कोई संघ के साथ बाबा के जयकारों के साथ रामदेवरा पहुंच बाबा के दर्शन कर अपनी मानो इच्छा पूरी कर रहे हैं। तो दूसरी ओर बाबा के भक्तों बाबा के भक्त भी रामदेवरा जातरूओ के लिए शहर के विभिन्न जगहों पर भामाशाहों के द्वारा जगह-जगह पर उनके ठहरने व भोजन की व्यवस्था की जा रही है। और छात्रों को मन्नते कर भंडारे में भोजन रूपी प्रशाद खिलाया जा रहा है। कहीं पर फल फ्रूट तो कहीं पर चाय नाश्ता तो कहीं भोजन की व्यवस्थाएं की जा रही है। पैदल जाने वाले भक्तों के लिए उनके स्वास्थ्य और उनकी दवाइयां की व्यवस्था को लेकर बाबा के भक्ति बांगड़ अस्पताल के गायनिक डॉक्टर शिव चरण मीना और उनकी टीम भी पीछे नहीं रही। जोधपुर रोड गोमती स्थित टोल नाका के पास जातियों के लिए कैंप लगाया जा रहा है। जिसमें डॉ शिव चरण मीणा खुद कैंप में पहुंच पैदल चल रहे जातरुओ के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाइया वितरण कर रहे हैं। और उनकी टीम लगातार पैरों में पढ़ रहे छालों वी घाव पर मरहम लगाकर उनके पैरों के दर्द को कुछ काम करने की कोशिश में लगे है। न्यूज़ फॉर इंडिया से बात करते हुए मीणा ने बताया कि बाबा के आशीर्वाद से मुझे यह सेवा करने का मौका मिला मैं अपने आप को भाग्यशाली समझता हूं और जितने दिन यह मेला चलेगा यह कैंप चलता रहेगा और इस साल के बाद हमेशा इसी तरह कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप में चेतन भाई हंस ,पूनम चद , रतन चंदेल, तेकराज, परवीन सामरिया, जितेंद्र रावत, हिम्मत सिंह चौहान, मोती सिंह चौहान, अशोक बंजारा, भवर लाल, भरा राम सेवाए दे रहे हे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *