पाली ,,बाइजीलाल शिव रंजनी राजे राजकरी पूर्व नरेश श्री गजसिंह जोधपुर के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आज सरदार समंद फार्म हाउस पर ताज उम्मेद भवन पैलेस की तरफ से मेडिकल केम्प आयोजित किया गया जिसमें सरदार समंद लेक पेलेस एवंम स्थानीय विधालय परिवार का सहयोग रहा । विधालय के प्रधानाध्यापक गजेन्द्र मोबारसा ने बताया की केम्प में उम्मेद भवन पैलेस की तरफ से 12 अलग अलग विशेषज्ञों की टीम द्वारा लघभग 200 मरीजों को परामर्श एवंम निःशुल्क इलाज दिया गया साथ ही नेत्र रोग सम्बन्धि रोगियों को दवा के साथ चश्मे भी निःशुल्क उपलब्घ करवाए गये, स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा महिलाओ को परामर्श एक सेनेट्री नेपकिन निःशुल्क वितरण किय़ा गया। इस दौरान ताज उम्मेद भवन पेलेस के जनरल मेनेजर मनुशर्मा ,डायरेक्टर विजेंद्र शर्मा ,सरदार समंद लेक पेलेस के सुपरिडेन्ट सुमेरसिंह उदावत ,फार्म सूपरवाईजर नरेंद्रसिंह इन्दा ,प्रधानाध्यापक गजेन्द्र मोबारसा , नरपतसिंह जेतावत गुडा श्यामा ,महेंद्रसिंह मांगलिया ,बद्रिसिंह ,नरेंद्रसिंह मोंटू सहित उम्मेदभवन स्टाफ ,फार्म कर्मचारी एवंम ग्रामीण उपस्थित थे l
जोधपुर के पूर्व नरेश श्री गजे सिंह जी के जन्म दिवस पर मेडिकल कैंप का हुआ आयोजन,,,
