पाली,,रानी थाना क्षेत्र के इंद्रवाड़ा गांव के एक बेबस मां अपनी लापता बेटी से मिलने के लिए पिछले ढाई महीने से कभी रानी थाना तो कभी औद्योगिक तो कभी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच पुलिस अधीक्षक से फरियाद करते हुए ढाई महिने पहले पाली के बांगड़ कॉलेज में परीक्षा देने आई बेटी को पाली के राइको की ढाणी निवासी मनीष पर अपनी बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाया। बेबस मां अपनी लापता बेटी से पुलिस को दस्तायब कर उससे मिला ने की गुहार पुलिस अधिक्षक गगन दीप सिंगला से लगाई। पीड़िता कांता देवी ने बताया की उसकी पुत्री 3 जून को इंदर वाडा गांव से परीक्षा देने वाली बांगड़ कॉलेज पहुंची। वहां से पाली में रहने वाले मनीष मैं उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया। 6 जून को सोमेश्वर थाने से सूचना मिली कि उनकी पुत्री पाली औद्योगिक थाने में है । हम पाली औद्योगिक थाना आए तो एएसआई ने हमें मेरी बेटी से नहीं मिलने दिया और मेरे बेटे के साथ मारपीट करते हुवे भगा दिया। उसके बाद अभी मेरी बेटी का कोई पता नहीं है की वो कहा हैं। पुलिस अधीक्षक महोदय से मेरी विनती है कि आप संबंधित थाने में आदेश दें और मेरी बेटी का पत्ता लगाकर मुझे मिलवाए जाए।