पाली में विश्वविधालय खोलने को लेकर शहर हुआ एकजुट सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंचे रेली में,,,

पाली में विश्वविधालय की मांग को लेकर पूरा शहर हुआ एकजुट, सैकडो की संख्या में लोग पहुंच
एडीएम को सोपा ज्ञापन,,,,

पाली,, पाली संभाग में पिछले कई दिनों से कॉलेज के विद्यार्थियों के द्वारा विश्व विद्यालय खोलने की मांग सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की जा रही है। इसी के चलते सोमवार को एक बिजी समाचार पत्र के आह्वान पर विश्वविद्यालय की मांग को लेकर पाली के बांगड़ कॉलेज से प्रतिनिधि, समाज सेवी संस्थाएं , बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, निजी विद्यालयों के छात्रों,सहित सर्व समाज के लोग सैकड़ों की संख्या में रेली की शुरुआत की गई। अजीज भाई कोहिनूर और उनके साथियों के द्वारा रैली में देशभक्ति के गानों से पूरे शहर को देश भक्ति मय कर दिया। रेली शहर के मुख्य चौराहों से होते हुए एक सुर में पाली मांगे विश्व विद्यालय की मांग के नारे में लगाए गए। रेली में नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी एव सामाजिक संगठनों जगह-जगह पर फूलों की बरसात से स्वागत किया गया और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी के द्वारा शीतल पर और जूस भी वितरण किए गए। सैकड़ो की संख्या में रैली के रूप में जिला मुख्यालय पहुंचे जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश गोयल को जनप्रतिनिधियों सामाजिक संगठनों के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। रैली में विधायक ज्ञानचंद पारख, केवल चंद गुलेचा प्रदीप हिंगड़, भारत रक्षा मंच के जिलाध्यक्ष व भाजपा के युवा नेता भंवर नाथ योगी , बीजेपी जिला महामंत्री सुनील भंडारी, महिला सुरक्षा सहयोगी समिति पाली के कुलदीप पवार, सचिव रेखा सोलंकी, दुर्गा वाहनी की कुसम थानवी, तेरा पंथ महिला संगठन, शिव सेना शिंदे गुट , निजी विद्यालयों के छात्र, रेली में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *