संस्था प्रधान शिक्षक व विधार्थी के बीच की कडी – डीईओ राजपुरोहित
पाली ब्लाॅक स्तरीय उच्च माध्यमिक संस्था प्रधान सत्रांत वाकपीठ का हुआ समापन श्रैष्ठ संस्थाप्रधानो का किया स्वागत
पाली 22 फरवरी । सरदार पटेल नगर स्थित श्रीमती चीमाबाई संचेती राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय मिल क्षैत्र मे शनिवार कोे पाली ब्लाॅक स्तरीय उच्च माध्यमिक संस्था प्रधान सत्रांत वाकपीठ का सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ।
वाकपीठ संयोजक एवं संस्थाप्रधान दौलाराम मेघवाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राहुल राजपुरोहित ने कहा कि संस्था प्रधान शिक्षक व विधार्थी के बीच की कडी होते है उनका पूरा जीवन विधार्थियो के सर्व कल्याण के लिए समर्पित होता है। उन्होने कहा कि संस्था प्रधान आगामी दिनो मे होने वाली बोर्ड परीक्षाओ मे उत्कृष्ट परिणाम के लिए पूर्ण रूप् से प्रयासरत रहे। जिससे की जिले की रेंक बढे। सेंट्रल काॅआपरेटिव बैक सिरोही के प्रबंध निदेशक पूनाराम चोयल ने कहा कि वर्तमान समय मे विधार्थी डिजीटल युग मे मोबाईल के अत्यधिक उपयोक करने के कारण अध्ययन व संस्कारो से दूर होता जा रहा हैं ।
ऐसे मे यदि उन्हे जीवन मे सफलता हासिल करनी है तो आवश्यक रूप से मोबाईल से दूरी बनानी पडेगी। मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी दिलीप कुमार करमचंदानी ने कहा कि संस्था प्रधान वाकपीठ का मुख्य उद्देश्य संस्थाप्रधानो की समस्याओं का निराकरण करना होता है। इन दो दिनो मे न केवल वे सरकारी नियमो की जानकारी का आदान प्रदान करते है बल्कि एक दूसरे से काफी जानकारिया प्राप्त करते ह। कार्यक्रम को वाकपीठ अध्यक्ष राधेश्याम सोनी ,सचिव शिवराम पूर्व सीबीईओ विजेन्द्र सिंह चौहान, पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षद भंवर राव,भामाशाह भरत झुरिया,श्रवण कुमार,राजेन्द्र पंवार, राजेन्द्र मेघवाल, पूसाराम जयपाल ने भी संबोधित किया।
शिक्षा विभाग की योजनाओ की दी जानकारी -वाकपीठ अध्यक्ष राधेश्याम सोनी एवं सचिव शिवराम ने बताया कि द्वितीय दिवस को अतिरिक्त मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी सोजत मो. रफीक ने यू डाइस अपार आईडी खीवाराम चौधरी ने शाला दर्पण एवं एसएनए , विजय शर्मा ने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी निपुण भारत मिशन, राष्ट्रीय शिक्षा निति,श्रीमती रीटा परिहार ने छात्रवृतियां पालनहार लाडू बिटिया आधार स्टिंग एवं अन्य लाभकारी योजना,श्यामलाल दहिया ने पांचवी आठवीं बोर्ड एवं निशुल्क पार्टी पुस्तक, रमेश कुमार खमराना ने मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान, जय नारायण कडेचा ने समग्र शिक्षा की विभिन्न गतिविधियो का संचालन,नाथूराम गवारिया ने पेंशन कुल्लक ऑनलाइन संधारण, रक्षित शर्मा ने स्थाईकरण, एसीपी, सेवा नियम, सेवानिवृति सेवाभिलेख के बारे वार्ता दी।
ये रहे मौजूद – वाकपीठ के समापन अवसर प्रधानाचार्य गजेन्द्र दवे, श्रीमती शान्ति चौहान, श्रीमती रंजना कुलश्रेष्ठ, रविन्द्र सिंह चौहान, मोहनलाल भदावत,दीपक भाटी,श्रीमती सुनीता जोनवाल, ,हरीश व्यास, ललितदेव शर्मा, दिनेश लढढा, सरोज अग्रवाल,प्रवीण कुमार वैष्णव, अषोक कुमार, घनश्याम बोधा, विनोद पुन्नड, रवि प्रकाश लोहिया,कैलाशचन्द्र दाधीच, लक्ष्मी चौधरी, राजू देवी, जयश्री, कैलाश बाबू गुप्ता, सरोज राजपुरोहित, पूरण शर्मा आदि मौजूद रहे। संचालन गणपत पन्नू ने किया।
खबर,मों.अनवर