पाली। जिला बेसबॉल संघ ने खेल दिवस व हॉकी के जादूगर मेजर ध्यांचन्द की स्मृति के उपलक्ष् में सुल्तान स्कूल मैदान में प्रतियोगिता कराई संघ के अध्यक्ष हेमंत सिंह चौहान व सचिव दिनेश कुमार ने बताया इस मौके पर मुख्य अतिथि हेमलता पटेल इंटरनेशनल खिलाड़ी, रजत पाल सिंह नेशनल खिलाड़ी मोजुद रहे | इस प्रतियोगिता में 10बालक और 8बालिकाओं कि टीमों ने भाग लिया बेसबॉल प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में पाली बेसबॉल टीम प्रथम रही तथा gps द्वितीय वह तीसरे स्थान पर सेपेंट स्कूल रही ।महिला वर्ग में सेपेंट प्रथम या पाली बेसबॉल द्वितीय तीसरे स्थान पर सुलतान स्कूल रही तथा राष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ी आर्यनऔर लकी मेवाड़ा खिलाडिय़ों का सम्मान किया गया।
इस मौके पाली बेसबॉल संघ के अन्य खिलाड़ी प्रिंस ,आदित्य,नरेंद्र,रणवीर,देवेंद्र, गजेंद्र, वीरेन्द्र,अखिल,पीयूष,प्रतीक,मनवीर,दुर्गेश,आदि मोजुद रहे।
खेल प्रतियोगिता करावा कर बेसबॉल संघ ने मनाया खेल दिवस

Oplus_131072