पाली….
आगामी 23सितंबर को पाली जिला हेडक्वाटर पर अनुसुचित जाति जनजाति के विद्यार्थी ओर खिलाड़ियों के लिए विशाल प्रतिभावन सम्मान समारोह का आयोजन होगा, कार्यक्रम बाबा साह्ब अंबेडकर के नाम से होगा,
अम्बेडर रत्न समारोह के सयोंजक राकेश पंवार ने बताया की तीन सो (300) के आवेदन प्राप्त हुए है जिसमे से लगभग 30जिला स्तरीय खिलाड़ी है, ओर 80छात्राए है 190छात्र है,
पंवार ने बताया की राजस्थान में यह पहली बार पाली ज़िले में ही हो रहा है की जिसमे sc /st के होनहार विद्यार्थी ओर खिलाड़ियों का सामूहिक सम्मान होगा,इस भव्य कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिए रेगर समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश भट्ट, युवा नेता चंद्रकांत मारु, अधिवक्ता किरण मीणा, साहिल डॉगी, पाली गैस के ताराचंद मीणा, डॉ विजय बॉस, सुगनराम गोड़, जितेंद्र जेदिया, मनोज आदिवाल, सहित लोग लगे हुए है
आगामी 23सितंबर को पाली जिला हेडक्वाटर पर अनुसुचित जाति जनजाति के विद्यार्थी ओर खिलाड़ियों के लिए विशाल प्रतिभावन सम्मान समारोह का आयोजन होगा,
