जिला इंजीनियर फोरम के अध्यक्ष परिहार ने ली प्रेस वार्ता , आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बारे में दी जानकारी,,,,
पाली,, जिला इंजीनियर फॉर्म के अध्यक्ष दिलीप परिहार व फोरम के पदाधिकारी के द्वारा ठेकेदार संघ भवन में प्रैस वार्ता का आयोजन किया गया । जिसमें परिहार इंजीनियर डे पर होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि संगठन में वर्तमान में जिले पर के 450 इंजीनियर है इनमें सरकारी के साथ उन इंजीनियर को भी शामिल कर रखा है जो प्राइवेट व्यवसाय में जॉब करते हैं। संगठन का उद्देश्य सभी इंजीनियर एक मंच पर आए और इंजीनियर डे के दिन वह एंजॉय करें। 30 साल से संगठन को चलाया जा रहा है । इस संगठन की बदौलत सभी विभागों के इंजीनियर में सामंजस्य बड़ा है, और किसी भी विभाग में कोई समस्या आने पर अन्य विभाग भी उसे कार्य को लेकर उनके संपर्क में आ जाता है।