Purnia: 3 अप्रैल को होगा IGNOU का 36वां दीक्षांत समारोह, शामिल होने के लिए करना होगा रजिस्ट्रेशन

विक्रम कुमार झा

पूर्णिया. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय यानी इग्नू ने अपने 36वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस समारोह का आयोजन तीन अप्रैल, 2023 को होगा. बिहार के सहरसा क्षेत्रीय केंद्र में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह के विशिष्ट अतिथि पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजनाथ यादव होंगे. इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र सहरसा के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्जा नेहाल ए.बेग ने उक्त दीक्षांत समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में सम्मिलित होने का अनुरोध पत्र लेकर कुलपति को सौंपा. इस पर कुलपति प्रो. यादव ने अपनी सहर्ष स्वीकृति प्रदान की. इग्नू के क्षेत्रीय केंद्रस सहरसा के उक्त कार्यक्रम में कुलपति के द्वारा दीक्षांत भाषण दिया जायेगा.

इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, सहरसा के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्जा नेहाल ए.बेग के हवाले से इग्नू शिक्षार्थी सहायता केंद्र, पूर्णियॉ के पूर्व समन्वयक प्रो. गौरी कांत झा ने बताया कि इग्नू के जिन छात्र-छात्राओं ने स्नातकोत्तर, स्नातक, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, पीजी सर्टिफिकेट एवं प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम की सत्रांत परीक्षा दिसंबर 2021 एवं जून 2022 में सम्मिलित होकर पूरा कर लिया है, वो ही इस दीक्षांत समारोह में मूल प्रमाण पत्र पाने के हकदार हैं.

आपके शहर से (पूर्णिया)

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा अनिवार्य

इग्नू की वेवसाइट onlineservices.ignou.ac.in पर जाकर अपना पंजीकरण एवं विहित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन जमा करना होता है, ताकि उन्हें मूल प्रमाण पत्र निर्गत किया जा सके. शिक्षार्थियों को स्नातकोत्तर, स्नातक, पीजी डिप्लोमा एवं डिप्लोमा कार्यक्रम के लिए कुल 600 रुपये एवं पीजी सर्टिफिकेट एवं प्रमाण पत्र कार्यक्रम के लिए 200 रुपये का आनलाइन माध्यम से भुगतान करना होगा.

प्रमाण-पत्र पाने के लिये परीक्षोत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को अपना-अपना ऑनलाइन पंजीकरण करा लेना अनिवार्य है. इस संबंध में नवीनतम जानकारी के लिये विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट ww.ignou.ac.in पर देखें. किसी प्रकार की समस्या आने पर convocation@ignou.ac.in पर ईमेल के माध्यम से जानकारी ले सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Bihar education, Bihar News in hindi, IGNOU, Purnia news

FIRST PUBLISHED : March 15, 2023, 20:42 IST

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *