मतदान 26 अप्रैल को, बूथों पर पहुंचे मतदान दल, तैयारियां पूर्ण

पाली, 24 अप्रैल लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। गुरूवार को जिला मुख्यालय स्थित बांगड कॉलेज में मतदान दलों को तीसरा व अंतिम प्रशिक्षण देकर मतदान सामग्री के साथ रवाना किया गया।

इस मौके पर मतदान दलों को रवाना करते हुए पाली संभागीय आयुक्त डाॅ.प्रतिभासिंह ने कहा कि मतदान दल पूरी निष्ठा, सतर्कता एवं निष्पक्षता के साथ कार्य करते हुए निष्पक्ष एवं पूर्ण मतदान संपन्न कराएं।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर एलएल मंत्री ने कहा कि मतदान दल किसी का भी आतिथ्य स्वीकार नहीं करें। मतदान कार्मिकों की निष्पक्षता रहनी भी चाहिए और दिखनी भी चाहिए। मतदान दल समय पर बूथ अपनी समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान में अपनी भूमिका निभाएं।


पुलिस उपमहानिरीक्षक ओमप्रकाश मेघवाल ने कहा कि मतदान दल भयमुक्त होकर मतदान की प्रक्रिया संपन्न करवाएं इसमें कोई परेशानी नहीं हो।
एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि मतदान दलों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्व द्वारा किसी प्रकार की अफवाह आदि पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्रों पर समुचित प्रबंध किए गए हैं।
इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राजेश गोयल ने कहा कि मतदान दल किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल संबंधित अधिकारियों को सूचित करें और निर्वाचन आयोग के नियमों की अक्षरशः पालना करते हुए कार्यवाही करें। निर्धारित समय अनुसार सूचनाएं संबंधित को प्रेषित करें। उन्होंने कार्मिकों से कहा कि किसी प्रकार की प्रलोभन व भय में आने की जरूरत नहीं है। मतदान के दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी में कार्मिक किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। कार्मिकों की लापरवाही सामने आने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सभी अधिकारी व कर्मचारी चुनाव के संबंध में उनको सौंपे गए दायित्वों का भलीभांति निर्वहन करें ओर किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोताही बरतने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम, वीवीपेट मतदान सामग्री, पीओएल, भंडार सामग्री आकस्मिक व्यय वाहनों का आवंटन एवं पुलिस बल का आंवटन किया गया। इस मौके पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदकिशोर राजौरा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (सीलिंग) भवानीसिंह पंवार, यूआइटी सचिव पूजा सक्सैना, डीआईजी(स्टाम्प) भागीरथ राम, पाली एसडीएम अशोक कुमार बिश्नोई ने भी मतदान से जुड़ी विभिन्न बारीकियों की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *