भावरी ग्राम में वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित प्रधानमंत्री बीमा और पेंशन योजनाओं की दी गई जानकारी

भावरी (पाली)।ग्राम भावरी में वित्तीय साक्षरता और समावेश को बढ़ावा देने हेतु एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर क्रिसिल फाउंडेशन के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।

शिविर में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, और अटल पेंशन योजना जैसी केंद्र सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही बैंकिंग सेवाएं और बीमा योजनाओं से जुड़ी विभिन्न प्रक्रियाओं को सरल भाषा में समझाया गया।

इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को आर्थिक रूप से जागरूक बनाना, सरकारी योजनाओं से जोड़ना और उन्हें सुरक्षित भविष्य की दिशा में प्रोत्साहित करना रहा। ग्रामीणों ने इस शिविर को अत्यंत उपयोगी बताया और सराहना की।

इस अवसर पर राजस्थान ग्रामीण बैंक (भावरी) के मैनेजर दीनदयाल जी, पवन जी, बैंक बीसी, और सेंटर मैनेजर मनीष कुमार सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *