*टैगोर नगर पारस ज्वैलर्स मे देर रात में चोरी CCTV में नजर आए 3 चोर* *रैकी कर वारदात को दिया अंजाम, बाद में अलग-अलग रास्तों से
पाली में मंगलवार देर रात को तीन चोरों ने टैगोर नगर स्थित पारस ज्वैलर्स का ताला तोड़ वहां से लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने और रुपए चोरी कर ले गए। चोरी की यह घटना शॉप के बाहर और अंदर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। चोरी की वारदात को अंजाम देने में चोरों को करीब 40 मिनट लगे। वारदात के बाद चोर अलग-अलग रास्तों से भागे। घटना की जानकारी मिलने पर बुधवार सुबह कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया।मुंह पर रूमाल बांधे तीन चोर मंगलवार रात 2:52 बजे पहुंचे और दुकान का शटर तोड़ा। फिर एक चोर दुकान के अंदर घुसा। जिसके एक हाथ से खून बह रहा था। संभवत कांच तोड़ने के दौरान उसके हाथ को चोट लगी। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद रात 3 बजकर 30 मिनट पर चोर वापस बाहर आया। प्लास्टिक के कट्टे में चोर सोने-चांदी के गहने भरकर ले गए। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि चोरों ने ज्वैलर शॉप की पहले रैकी की। वे शॉप के सामने एक निर्माणाधीन मकान में छुपकर बैठे रहे। और फिर रात में वारदात को अंजाम दिया। गनीमत रही कि शॉप में रखी तिजोरी का लॉक चोरों से नहीं खुला वरना उसमें रखे लाखों रुपए गहने भी चोरी हो जाते। चोरी की वारदात को अंजाम देने के दौरान चोरों ने अपना मुंह रूमाल से बांध रखा बाद में अलग-अलग रास्ते से होकर फरार हो गए। चोरी की यह पूरी घटना सीसीवीटी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस इन फुटेज की मदद से चोरों की तलाश में जुटी है।कीपर बोला गहने और रुपए ले भागे चोरटना को लेकर कुरणा हाल पाली के पारस नगर (टैगोर नगर) निवासी ज्वैलर शॉप के ऑनर ओमकार सिंह उर्फ जनबहादूर सिंह पुत्र नारायणसिंह ने बताया कि दो साल पहले ही उनसे यहां दुकान लगाई। पहले वह जोधपुर के काम करता था। चोर उनकी दुकान से करीब 4-5 किलो चांदी और 4-5 तोला सोने के गहने और 27 हजार रुपए चोरी कर अपने साथ ले गए।