बांगड़ अस्पताल में एक घंटे से बिजली गुल, मोबाइल की रोशनी में घायल मरीज का किया इलाज,,,,,,
पाली,,,
जिले के सबसे बड़े बांगड़ मेडिकल कॉलेज अव्यवस्थाओं का खस्ताहाल हो रखा है। बांगड़ अस्पताल में करीब 1 घंटे से बिजली गुल होने के कारण ट्रॉमा वार्ड में घायल मरीजों का उपचार करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। घटना पाली के हाउसिंग बोर्ड पर एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसके चलते बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया । और उसे उपचार के लिए पाली के बांगड़ अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में लाया गया ,जहां ट्रॉमा उपचार यूनिट उपचार कक्ष सहित अस्पताल के सभी वार्डो में लाइट नहीं होने की वजह से नर्सिंग स्टूडेंट को मोबाइल की रोशनी से मरीज के टॉप के उपचार करते दिखाई दिए। जानकारी के अनुसार रेलवे गुमटी निवासी जितेंद्र पुत्र हेमाराम जो हाउसिंग बोर्ड में कलर का काम करता है ,और वह खाना खाने के लिए अपने घर जा रहा था कि तभी जोधपुर रोड कृषि मंडी रोड पर पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी जिससे जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया । तो वही भीड़ ने कार चालक मौके से फरार हो गया।