- मृतक दंपति के पुत्र गौरव को पुलिस ने परिजनों को सोपा,,,
पाली,,,
पाली के औद्योगिक थाना अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड में रहने वाली सेजल व्यास की लव मैरिज की अगली सुबह मंगलवार से लापता भाई गौरव व्यास पाली लौट आया हे। औद्योगिक थाने के कांस्टेबल भारत में मुकेश गौरव को दिल्ली से लेकर आए पूछताछ नोट बनाकर पुलिस ने गौरव के ताऊजी दिनेश व्यास को सौंप दिया गया। गुरुवार की रात रोहित के दिल्ली स्टेशन पर होने की जानकारी मिलने पर श्रीमाली समाज के नरेश ओझा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से आग्रह कर आरपीएफ को अलर्ट करवाया था। बता दे कि बेटी कि इंटरकास्ट लव मैरिज के माता-पिता अशोक व्यास उसकी पत्नी मीना व्यास मंगलवार सुबह ट्रेन से कटकर आत्महत्या आत्महत्या कर ली थी । सेजल और प्रेमी रोहित सरगरा को सोमवार दोपहर से ही शहर छोड़ चुके थे। गौरव ने बताया कि मैं सिर्फ 4 दिन के लिए ही तो अपने मम्मी पापा से शहर से दूर गया था। मंगलवार की सुबह 6:30 बजे पाली से बस में बैठा, शनिवार को लौट आया। इन 4 दिनों में मेरी पूरी दुनिया परिवार उजड़ चुकी थी। यकीन ही नहीं हो रहा कि क्या यह मेरा शहर है । थाना के पुलिस अंकल के साथ शनिवार को मैं कार में बैठकर सोचा मेरा घर हाउसिंग बोर्ड में है लेकिन वहां कार रुकी नहीं मैंने उनसे कहा मेरा घर तो पीछे जा रहे हैं। लेकिन यह बात कह नहीं पाया । कुछ देर बाद मैने अपने आप को पुलिस थाने में पाया, पुलिस थाने के अंदर लेकर गई ।2 घंटे तक पूछताछ चलती रही थाने में यह मेरा पहला अनुभव था, फिर भी थाने मैं आने में मुझे डर नहीं लगा । क्योंकि पुलिस का व्यवहार बहुत ही अच्छा वह दोस्ताना था। मेरे जेहन में बार-बार अपने घर की तस्वीर सामने आ रही थी सोचा अब मुझे वहीं ले जाएंगे जब हम जोधपुर से चले थे तो दूसरी कार में हमारे समाज के वकील साहब पीएम जोशी , ताऊजी दिनेश व्यास नरेश, ओझा, निशांत दवे भी साथ थे। अपनों के बीच घड़ी एहसास मुझे पांचवें दिन हो रहा था लेकिन हाउसिंग बोर्ड वाले घर की कसक पीछा नहीं छोड़ रही थी यह जानते हुए कि अब वह कुछ नहीं बचा क्योंकि दोस्त के फोन से मुझे माता-पिता की मौत की खबर मिल चुकी थी फिर भी मुझे वहां वही जाना था लेकिन पता नहीं क्यों मैं यह कह नहीं पा रहा था मैं परिवार के लोग इसका जिक्र छेड़ लेकिन 4 दिनों में मैं भले ही जोधपुर रामदेवरा दिल्ली हुआ था। लेकिन यह सफर सपने जैसा लग रहा। मुझे तो अभी भी यही लग रहा है कि हाउसिंग बोर्ड वाले घर जाओ ना मम्मी पापा मेरा इंतजार कर रहे होंगे।
मृतक दंपति के पुत्र गौरव को पुलिस ने सौंपा परिजनों को,,,,
