शहादत की रात निकली सवारीया, इबादत में गुजारी मोमिनों नेरात युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब,,,
पाली,,शहादत के पर मोहर्रम की रात पर शुक्रवार को शहादत कत्ल की रात मनाई गई मुस्लिम समाज के लोगों ने मातमी धुनों के बीच कत्ल की रात पर हजरत इमाम हुसैन को याद किया गया शहादत की रात शहर में मोहर्रम का जुलूस भी निकाला गया उसके बाद सवेरे नमाजी । मुहर्रम लाइसेंसदार मोहम्मद उमर लोहार के नेतृत्व में शाम को मुकाम केरिया बाजार पर कसा जो रात को केरिया दरवाजा से बादशाह का झंडा, झूना हवाला होते हुए मिलाद चौक पहुंचा, चूड़ीघरों का का मोहर्रम शाहिद पीनू के नेतृत्व में रूई कटला से होते हुवे प्यारा चोक पहुंचा। जूनी बाली का मोहर्रम लाइसेंसधार यूसुफ पिंजरा के नेतृत्व में कसा जो भैरव घाट से सोमनाथ होकर वापस भेरुघाट पहुंचा। शहर के मुख्य चौराहों पर अखाड़े का दंगल भी हुआ जिसमें युवाओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाएं। मुस्लिम समाज के सदर हकीम भाई वह राजू नवाब ने बताया कि मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा रोजा रख कर्बला मैदान के शहीदों को खिराज यह अकीदत पेश की गई । जगह-जगह मोमिनो मस्जिदों में नमाज अदा कर तिलावत ए कुरान कर इबादत की और जगह-जगह मस्जिदों में जंग नामा पड़ा । शरबत छबील खीर हलीम पुलाव इत्यादि व्यंजन बनाकर लोगों को शिर्नी के रूप में तक्सीम किए गए। इमाम हुसैन की शहादत की याद में हलीम बनाकर उसे मोहल्ले में वितरित किया गया।