फ्रेंच वीजा फ्रॉड का मास्टरमाइंड भारत से भागा, मां-बाप सहित सैकड़ों लोगों का बनाया फर्जी वीजा

हाइलाइट्स

फ्रेंच वीजा फ्रॉड का मास्टरमाइंड भारत से फरार
फर्जी दस्तावेजों के जरिए शुभम शौकीन ने दिया फ्रॉड को अंजाम
हर आवेदन पर 50,000 रुपये घूस लेता था शौकीन

नई दिल्ली. फर्जी दस्तावेजों (Fake Documents) के आधार पर वीजा (French Visa Fraud Case) जारी कर कथित तौर पर बड़ी धोखाधड़ी को अंजाम देने वाला दिल्ली स्थित फ्रेंच दूतावास का एक पूर्व कर्मचारी भारत से फरार हो गया है. इस आरोपी ने अपने माता-पिता सहित सैकड़ों लोगों का वीजा जारी किया था. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने फ्रेंच दूतावास से मिली एक शिकायत के आधार पर इस मामले में शुभम शौकीन और एक अन्य पूर्व कर्मचारी आरती मंडल पर मामला दर्ज किया था. आरोप है कि शौकीन ने एक जनवरी 2022 से 6 मई 2022 तक दूतावास के वीजा विभाग के प्रमुख की स्वीकृति और जानकारी के बिना हर आवेदन पर कथित तौर पर 50,000 रुपये की घूस देने के बाद जाली दस्तावेजों के आधार पर वीजा जारी किए.

सीबीआई ने आरोप लगाया कि शौकीन ने इस दौरान वीजा जारी करने के अनुरोध से जुड़ी 324 फाइलों का निपटारा किया. सीबीआई मामला दर्ज करने के बाद से ही शौकीन की तलाश कर रही है, लेकिन उसे पता चला कि शौकीन दिसंबर में प्राथमिकी दर्ज किए जाने से पहले ही देश छोड़कर फरार हो गया.

सीबीआई ने जब्त किए शौकीन के माता-पिता के पासपोर्ट

छापों के दौरान सीबीआई ने शौकीन के पिता समुंदर सिंह और मां अनिता शौकीन के पासपोर्ट जब्त किए जिन पर ‘शेंगेन’ वीजा स्टिकर लगे हुए थे. शेंगेन वीजाधारक व्यक्ति यूरोप में बिना किसी बाधा के 27 देशों की यात्रा कर सकता है. जब छानबीन की गई तो राष्ट्रीय राजधानी में फ्रेंस दूतावास ने 10 फरवरी को सीबीआई को बताया कि शौकीन के माता-पिता के पासपोर्ट पर वीजा स्टिकर असली हैं, लेकिन इन पर दूतावास के एक अधिकारी योहान फनहान के दस्तख़त फर्जी प्रतीत होते हैं.

ये भी पढ़ें:  पुणे में पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार, भारतीय पासपोर्ट और आधार कार्ड बरामद, जांच शुरू 

दूतावास ने यह भी कहा कि इसकी प्रबल संभावना है कि शौकीन के माता-पिता वीजा के लिए पर्सनल इंटरव्यू के लिए पेश नहीं हुए होंगे. वह स्टिकर घर लेकर गया होगा और उसने पासपोर्ट पर उन्हें चिपका दिया होगा. सीबीआई ने कहा कि उसे संदेह है कि मंडल और शौकीन ने वीजा विभाग से दस्तावेज और फाइल कथित तौर पर नष्ट कर दी होगी ताकि इस अवैध गतिविधि का कोई सुराग न मिले.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Crime News, Fraud, Visa

FIRST PUBLISHED : March 15, 2023, 20:38 IST

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *