पाली , राजस्थान अंडर आर्म क्रिकेट एसोसिएशन की साधारण सभा की बैठक अध्यक्ष गोपाललाल शर्मा के निर्देशन में वह प्रदेश अध्यक्ष भंवरनाथ योगी की अध्यक्षता में हुई । प्रवक्ता गिरधारी लाल सेन ने बताया कि बैठक में राज्य के 10 जिलों के सचिवों ने भाग लिया। 2022 _23 को संघ की गतिविधियों की जानकारी जिला संघ के सहयोग जिलों में सचिव की कार्यकारिणी गठित करने को लेकर चर्चाएं हुई। साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेपाल एवं भूटान में आयोजित अंडर आर्म हिमांशु सेन पूरन पटेल तेजाराम देवासी दिनेश सेन नितेश जांगिड़ खुशवीर ओल्ड का सम्मान भी किया गया अगली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पाली में आयोजित करने का निर्णय लिया गया । राजस्थान अंडर आर्म क्रिकेट संघ के सचिव पंकज शर्मा ने संघ के अध्यक्ष भवन नाथ योगी का पाली के अध्यक्ष धर्माराम ओल्ड , सचिव विनोद पुरोहित व तकनीकी सलाहकार हैदर अली अन्य जिलों से आए नारायण सेन, रमेश मेवाड़ा, मोहम्मद सलीम कुरेशी उमेश शर्मा ,पियूष दिनकर ,नंदकिशोर शर्मा ने स्वागत किया।