पाली। रविवार को शहर के मस्तान बाबा स्थित मुस्लिम समाज कार्यालय पर समाजसेवी संगठन रॉयल सेवा समिति (ब्लड बैंक) के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की जाने वाली तिरंगा महारैली के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस दौरान मुस्लिम समाज सदर जनाब हकीम भाई,पूर्व सभापति प्रदीप हिंगड़ एवँ पूर्व काँग्रेस शहर अध्यक्ष हाजी मेहबूब टी के नेतृत्व में किया गया । इस मौके पर काँग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष प्रकाश साँखला,रॉयल सेवा समिति के अध्यक्ष जावेद पठान,उपाध्यक्ष इरफान पठान,गुलाम मुस्तफा भाईजान,लियाकत गौरी,रमजान सामरिया,आरिफ लोहर,इक़बाल नगरवाला,इमरान नागौरी,मेहराज अली चूडीघर,संजू अब्बासी JDR,परवेज अंसारी,खालिद क़ादरी ,शहजाद ख़िलजी सहित समाजबंधु उपस्थित रहे।
तिरंगा महारैली को लेकर पोस्टर का विमोचन किया
