सात दिवसीय भागवत कथा का हुआ समाप ,,,
पाली, इंदिरा कॉलोनी रोड़ स्थित कबीर साहेब वैष्णव समाज भवन में सच्चीदानंद महाराज बरसाना के भागवत कथा का आम कबीरपंथी वैष्णव समाज भवन मे सात दिवसीय आयोजित किया गया.। इस सम्पुर्ण कथा व आयोजन की व्यवस्था 108 सुंदरदास के सुपुत्र राजवर्धन वैष्णव जो वर्तमान समाज के अध्यक्ष है उनकी तरफ की गई, व समाज भवन मे समाज की कार्यकारिणी के सहयोग से महाराज की कथा का आयोजन बहुत अच्छी तरीके से हुआ। सात दिवसीय कथा आयोजन में संत के कथा का श्रद्धालुओं ने आनंद लिया। कथा के समापन पर महाराज का साफा और माला पहनाकर उनका आदर सम्मान किया गया। , कार्यक्रम मे अध्यक्ष राजवर्धन वैष्णव, कोषाध्यक्ष अर्जुन दास वैष्णव, महामंत्री संजय वैष्णव, व्यवस्थापक टीकमदास व पुजारी का सम्पुर्ण सहयोग रहा।
कबीर पंथी वैष्णव समाज भवन में सात दिवसीय कथा का हुआ समापन,,,,
