पाली,,संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी ने औद्योगिक क्षेत्र के शिवाजी नगर में संचालित इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण किया । संभागीय आयुक्त ने इंदिरा रसोई में खाने का स्वाद भी चखा । श्रीमती सिंघवी ने निरक्षण के दौरान संचालक को निर्देश दिए कि रसोई में बनने वाले भोजन की गुणवत्ता उच्च रहे । उन्होंने संचालक से प्रतिदिन के लाभार्थियों की जानकारी ली एवं भोजन करने आये लाभार्थियों से भी बात की । कूपन काउंटर, किचन एवं साफ-सफाई इत्यादि का निरीक्षण किया साथ ही बेहतर साफ सफाई मिलने पर उन्होंने संचालक की सराहना की । इस अवसर पर नगर परिषद के आयुक्त आशुतोष आचार्य, सहायक अभियन्ता राकेश व्यास, मनीष आत्रेय, सहायक राजस्व निरीक्षक सुदर्शन जांगु , कनिष्ठ अभियन्ता विद्युत प्रमोद कुमार, रसोई संचालक कंचन चौहान, ओमप्रकाश शर्मा, ललित कुमार मौजूद रहे ।