पाली : पाली पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला के निर्देशानुसार प्रादेशिक परिवहन अधिकारी पाली प्रकाश सिंह राठौर कि अनुशंसा पर आज शुक्रवार को गाजनगढ़ टोल पर मोडासा गुजरात लगभग 800 किलोमीटर एक सौ ग्यारह मीटर लंबी ध्वजा लेकर पैदल रामदेवरा मेला जा रहे श्रद्धालुओ के हाथ में लाल रंग के रेडियम बेल्ट पहनाए ताकि रात्रि में वाहन चालकों को दूर से ये जातरू दिखाई दे सके।
जिससे दुर्घटनाएं होने की संभावना कम हो जाती है इस मौके पर फिरोज खान ने बताया की हाईवे पर रात्रि कालीन में होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने के लिए लगातार पेट्रोलिंग टीम के द्वारा पाली से जोधपुर तक सतत निगरानी की जा रही है। इस मौक़े पर चार पहिया वाहनों मे भी रेडियम स्टीकर लगाए,इस मौके पर सीएसआर मैनेजर फिरोज खान मेंटेनेंस मेनेजर मनीष सिंह ब्रजेश सिंह, गोपाल, लेखराज, नुसरत आनंदराम सहित टोल कर्मचारी उपस्थित रहे।