पाली, 27 अगस्त। हजरत मोहम्मद साहब के 1500वें जन्मोत्सव पर मनाया जाने वाला पर्व जश्ने ईद मिलादुन्नबी 4 सितम्बर की रात्रि और 5 सितम्बर को पाली में धूमधाम से मनाया जाएगा। पर्व को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं।
इसी कड़ी में अंजुमन सीरतुन्नबी के सदर हाजी रफीक गौरी के नेतृत्व में कमेटी के सदस्यों ने नाड़ी मोहल्ला स्थित छोटी मस्जिद में जश्ने आमद-ए-रसूल का झंडा रस्म अदायगी के साथ फहराया।
इस अवसर पर नाड़ी मोहल्ला छोटी मस्जिद के पेश इमाम मौलाना अंसार आलम, अंजुमन सीरतुन्नबी सदर मोहम्मद रफीक गौरी, मुस्लिम समाज सदर हकीम भाई, हाजी महबूब टी, सेक्रेट्री सईद अंसारी, रमजान सर, पूर्व पार्षद आमीन अली रंगरेज, जियाउल हक, शकील अहमद नागौरी, इसराइल खत्री सहित अंजुमन सीरतुन्नबी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।