अतिरिक्त जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

*सड़क हादसों की रोकथाम हेतु आमजन को करे जागरूक – एडीएम*

*सभी वांछित स्थानों पर आवश्यक रूप से लगाए जाए संकेत बोर्ड – एडीएम*

पाली,20 सितंबर। जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता के निर्देशानुसार बुधवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक समीक्षा बैठक अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन डॉ राजेश गोयल की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

समिति के अधिकारियों को संबोधित करते हुए डॉ गोयल ने कहा कि हाईवे पर अनावश्यक बने हुए कट को बंद करने की कार्रवाई करें, उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए ऐसे स्थान चिन्हित करें जहां हाईवे पर अनावश्यक कट बने हुए हैं और वाहन गलत दिशा में आते हैं और हादसे होते हैं, ऐसे स्थानों के कट तत्काल बंद करने की कार्रवाई करें।

इस अवसर पर विभिन्न प्रमुख मार्गों पर ब्लैक स्पॉट को लेकर भी चर्चा हुई। एडीएम गोयल ने कहा कि क्षेत्र के आधार पर ब्लैक स्पॉट की डाटा तैयार कर नियमानुसार कार्रवाई करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे संबंधित विभागों से आपसी समन्वय के साथ जागरूकता अभियान चलाएं जिससे सड़क हादसों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके।

उन्होंने कहा कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में विभाग विशेष ध्यान दें एवं विभिन्न माध्यमों से आमजन को जागरूक करें। सभी 108 एवं 104 एंबुलेंस का भौतिक निरीक्षण एवं सत्यापन सुनिश्चित हो कि उनमें सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध है, तथा ये गाड़ियां संचालक मानकों पर फिट बैठ रही हैं। इसके साथ ही हाईवे के आसपास के ट्रॉमा सेंटर्स के व अन्य कार्मिकों के समय-समय पर आवश्यक प्रशिक्षण भी आयोजित हो।

डॉ गोयल ने शहर की क्षतिग्रस्त सड़कों के शीघ्र मरम्मत के निर्देश देते हुए कहा कि अब बरसात का दौर थमने वाला है ऐसे में प्रक्रियाधीन कार्यों में तेजी लाकर शीघ्र शहर की क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त किया जाए।

बैठक के दौरान जिला रसद अधिकारी श्रीमती पूजा सक्सेना, नगर परिषद आयुक्त श्री आशुतोष आचार्य, कार्यवाहक अधीक्षण अभियंता श्री दिलीप परिहार तथा परिवहन विभाग,एनएचएआई, ट्रैफिक पुलिस, पुलिस विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *