आगामी 17 सितम्बर को भोमिया राजपूत समाज का महासम्मेलन आयोजित होगा

जालोर 15 सितंबर। भोमिया राजपूत महासभा राजस्थान के बैनर तले आयोजित होने वाले संभागीय भौमिया राजपूत महासम्मेलन की पूर्व तैयारियों को लेकर जालोर शहर के एक निजी होटल में भोमिया राजपूत महासभा के प्रदेशाध्यक्ष ऊमसिंह चांदराई के द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमे सम्मेलन की रुपरेखा एवं तैयारीयो की विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि उक्त सम्मेलन में जालौर, सिरोही, पाली,सांचौर एवं बाड़मेर जिलों से लाखों की संख्या में शिरकत कर रहे हैं। जिससे युवा एवं महिला शाक्ति भी बढ चढ कर हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में विगत 70 सालों से देश की आजादी के बाद भोमिया राजपूतो को राजनीति में भागीदारी नहीं होने एवं शिक्षा एवं संगठन को मजबूत बनाने के साथ-साथ राजनैतिक दलो को सता में भागीदार देने एवं टिकट देने की मांग उठाई जायेगी । सम्मेलन को लेकर हर गाँव-गाँव-गावे ढाणी-ढाणी में जाकर प्रचार प्रसार कर पेम्पलेट एवं पीले चावल बांटकर आमंत्रित किया गया।संजबन्धु बसों के द्वारा एवं निजी वाहनो से बड़ी संख्या में भाग लेंगे सम्मेलन स्तर पर आगंतुको के लिए खाने पीने व चाय पानी के लिए उचित व्यवस्था महासभा द्वारा की गई है। तथा वाहनों के पार्किंग की भी समुचित व्यवस्था की गई है। सभी समाजबंधु अपनी परम्परागत वेशभूषा एवं केशरिया साफा बांधकर सम्मेलन में शिरकत करेंगे तथा अनुशासन एवं मर्यादा में रहकर शांति बनाये रखते हुए अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया गया। इस मौके पर आमसिंह परिहार, जब्बरसिंह रामासीया,खीमसिंह बागरा ,भूरसिंह देवकी , राजूसिंह रामासिया सहित समाजबंधु मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *