पाली जिला स्तरीय अनूसूचित जाति -जनजाति प्रतिभावान छात्र छात्राओं ओर खिलाड़ियों का सम्मान समारोह 2023 का आयोजन जल्द किया जारहा है जिसका पोस्टर विमोचन पाली डिस्ट्रिक क्लब में गणमान्य नागरिकों के दवारा किया गया।
इस जिला स्तरीय कार्यकम के संयोजक राकेश पंवार द्वारा बताया गया की आगामी दिनों में जिला स्तरीय होनहार छात्र छात्राओं व खिलाड़ियों का सम्मान समारोह का अयोजन किया जायेगा इसमें 10वी 12वी ओर स्नातक के विद्यार्थी ओर खिलाड़ी अपनी अंकतालिका ओर खिलाड़ी अपने खेलकूद का प्रमाण पत्र कमेटी के सदस्यों को भेज देवें, कमेटी के सदस्य उनसे सम्पर्क कर उनको जिला स्तर पर सम्मानित करेंगे, पंवार ने बताया की पहली बार sc /st वर्ग से जुड़े खिलाड़ियों का भी सम्मान होगा,
चंद्रकांत मारू ने बताया की sc, St के बच्चो की प्रतिभा को एक मंच पर लाने व उनका मान सम्मान करने हेतु यह कार्यक्रम अयोजन किया जा रहा, आवेदन की अंतिम तिथि 12सितम्बर है
आवेदन पत्र विमोचन के कार्यक्रम में राकेश पंवार ,सुनील भंडारी, चंद्रकांत मारू, ओमप्रकश भट्ट, राकेश गोयल,डॉ विजय बॉस, महावीर कटारिया, मनीष पुरोहित, सुगनराम गोड़, जितेंद्र जेदिया, साहिल डॉगी, किरण मीणा, राहुल जोड़, दिलीप भाटी, सहित कहीं लोग उपस्थित रहे !