पाली ,अथर्व आरोह फाउंडेशन द्वारा आजादी का महोत्सव अतुल्य भारत के तहत सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन शहर के शिवाजी नगर किया गया । फाउंडेशन के संस्थापक हेमंत जांगिड़ ने बताया कि कार्यक्रम में नृत्य गीत गायन कविता वाचन मेहंदी चित्रकला में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें करीब 120 बच्चों ने भाग लिया। निर्णायक टीम की भूमिका में दीपाली, खुशी जांगिड़ रिंकू वैष्णव आकांक्षा वैष्णव रहे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भारत रक्षा मंच के जिलाध्यक्ष व बीजेपी के युवा नेता भंवरनाथ योगी व समाजसेवी राजकुमार सांवलेचा ने मां सरस्वती की तस्वीर पर माला चढ़ाकर दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की । प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले बच्चों को मुख्य अतिथियों के द्वारा इनाम दिए गए। आयोजक टीम की ओर से कार्यक्रम में आए , पूर्व सभापति राकेश भाटी ,पार्षद भंवर राव , गणपत लाल मेघवाल, महिला संगठन के संस्थापक कुलदीप पवार आदि का स्वागत करते हुए मोमेंटो दिया गया।