केपीएल रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता,,सेमी फाइनल के लिए टीम के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, रोचक मुकाबले के साक्षी बने अतिथि,,,

कलबी प्रीमियर लीग सीजन -2 के चौथे दिन बांगड़ स्कूल मैदान में पहला मैच आहोर फाइटर और MD बुल्स के बीच हुआ जिसमे आहोर फाइटर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए छह विकेट खोकर 10 ओवर में 88 रन बनाये जिसमे पीछा करते हुए एम् डी बुल्स 73 रन बनाकर सिमट गयी जिसमे आहोर फाइटर 15 रनो से जीत गयी , दूसरा मैच चैण्डा ब्लास्टर्स और सिराणा स्ट्राइकर्स के बीच हुआ जिसमे सिराणा स्ट्राइकर्स 6 विकेट से जीत गयी , तीसरे मैच आंजना स्टार्स और केसरी किंग के बीच हुआ जिसमे आंजना स्टार्स 50 रनो से जीत गयी , चौथे मैच में अर्बुदा वॉरियर्स और मालेश्वर टाइटंस के बीच हुआ जिसमे मालेश्वर टाइटंस 9 विकेट से जीत गयी , इस टूर्नामेंट के लीग मैच में ग्रुप से सेमि-फाइनल में आहोर फाइटर और कम्युनिटी सुपर किंग्स और ग्रुप बी में आंजना स्टार्स और मालेश्वर टाइटंस ने जगह बनाई , पहले एलिमिनेटर में आंजना स्टार्स और आहोर फाइटर में आंजना स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया जिसमे आहोर फाइटर ने 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 57 रन बनाये , जिसके जवाब में आंजना स्टार्स ने 4.4 ओवर में एक विकेट खोकर 58 रन बनाकर नौ विकेट से मैच जीत लिया , मैंन ऑफ़ मैच राकेश पटेल जिसने बोलिंग में 3 विकेट लेकर बल्लेबाजी में 14 गेंदों में 28 रन बनाये , आज के मुख्य अतिथि सुनील जी भंडारी भाजपा जिलाध्यक्ष रहे , साथ ही विशिष्ट अतिथि डॉ शेषाराम जी पटेल , बी सी एम् ग्रुप के डायरेक्टर मगराज जी जैन और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नारायण कुमावत उपस्तिथ रहे , कमिटी सदस्य कानाराम पटेल बलडो की ढाणी , मांगीलाल पटेल , गणपत पटेल , बिन चौधरी , प्रशांत पटेल , राज चौधरी, महेंद्र पटेल , नितेश पटेल , गेनाराम पटेल , रवि , दीपक , प्रकाश पटेल , हेमंत पटेल आदि विभिन्न व्यवस्थाओ में लगे रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *