पाली। माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार श्री एम. आर सुथार, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) पाली एवं श्री देवेन्द्र सिंह भाटी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला न्यायाधीश) पाली द्वारा राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह, पाली तथा राजकीय शिशु गृह, पाली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष श्री एम.आर सुथार एवं सचिव श्री भाटी द्वारा राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह तथा शिशु गृह की साफ-सफाई, बालकों के लिये कपडें बिस्तर, भोजन व आहार, चिकित्सा व्यवस्था, पालनागृह भवन की स्थिति आदि व्यवस्थाओं बाबत् जायजा लिया। प्राधिकरण अध्यक्ष सुथार एवं सचिव भाटी द्वारा गृह में आवासित बालकों से वार्तालाप किया गया तथा गृह में मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली गई। बालकों द्वारा गृह में पर्याप्त पोषित आहार तथा नाश्ते में आवश्यकतानुसार पर्याप्त मात्रा में चाय एवं दुध उपलब्ध करवाया जाना बताया। वर्तमान में बालकों के खेलने हेतु इंडोर गेम्स में केरम, सांप सीढ़ी, लुडो इत्यादि उपलब्ध है । गृह में आवासित बालकों के विद्यालय एवं शिक्षा के संबंध में पुछे जाने पर बताया कि बालकों को अध्ययन करवाने के लिये शिक्षा विभाग से तीन चिकित्सक गृह विजिट कर बालकों को अध्ययन करवाते है तथा किसी बालक की परीक्षा एवं अन्य कोई अध्ययन से संबंधित गतिविधि होने पर किशोर न्याय बोर्ड के आदेशानुसार परीक्षा दिलवायी जाती है।
दौराने निरीक्षण जिला न्यायाधीश श्री एम.आर सुथार ने गृह के भवन का निरीक्षण किया गया, जहाँ भवन की दीवारों पर से पेन्ट व प्लास्तर उखडा हुआ पाया गया तथा छत्त पर पीलर व दीवारों में दरारे पाई गई। निरीक्षण के दौरान उपस्थित गृह इन्चार्ज को भवन मरम्मत करवाये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। दौराने निरीक्षण श्री देवेन्द्रसिंह भाटी, सचिव (अपर जिला न्यायाधीश) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री अजीतसिंह राठौड़, प्रिंसीपल मजिस्ट्रेट, किशोर न्याय बोर्ड, पाली, श्रीमति पुष्पलता टांक, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, श्रीमति सुमन परीविक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र परिहार, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड श्री खुमाराम बाल न्यायमित्र भी उपस्थित रहें।