*पाली शहर,ग्रामीण क्षेत्र सहित पूरी विधानसभा से विधायक पारख के नेतृत्व में हजारों लोग उमड़ेंगे आमसभा में*
पाली । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व द्वारा राजस्थान में चुनावी आगाज करने और राज्य की कांग्रेस सरकार की नाकामियों को बताने के लिए भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा मंगलवार को प्रातः 11 बजे पाली पहुंचेगी
परिवर्तन संकल्प यात्रा के विधानसभा मीडिया प्रमुख रितेश छाजेड़ ने बताया कि 12 सितम्बर मंगलवार को परिवर्तन संकल्प यात्रा के साथ मे भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र सरकार के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत यात्रा के आगमन पर यात्रा के साथ पाली मे रहेंगे एवं पाली शहर में लोढा बाल निकेतन के समीप अहिंसा द्वार पर प्रातः 11 बजे विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे । कार्यक्रम की सफलता के लिए विधायक ज्ञानचंद पारख ने रविवार सोमवार को पाली शहर के अनेक वार्डो एवं विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों क्षेत्रो का दौरा करके कार्यकर्ताओ से महाकुम्भ को जुटाने का आव्हान किया ।
पाली विधानसभा मीडिया प्रमुख रितेश छाजेड़ के अनुसार दोनों ही वरिष्ठ नेताओं के आगमन पर जगह जगह स्वागत कार्यक्रम एवं परिवर्तन संकल्प यात्रा की विशेष व्यवस्था को लेकर विधायक ज्ञानचंद पारख के नेतृत्व में क्षेत्रीय प्रभारी महेंद्र बोहरा, विधानसभा प्रभारी पवन आसोपा, विधानसभा संयोजक सुरेश चौधरी, यात्रा जिला संयोजक सुनील भंडारी, पाली विधानसभा यात्रा प्रमुख मूलसिंह भाटी, मंडल अध्यक्ष मुकेश नाहर,पुखराज बंजारा,नरपत दवे,प्रतापसिंह निम्बली,जगदीशसिंह राजपुरोहित, जिला पदाधिकारी,यात्रा विधानसभा समिति,मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण सहित पूरी टीम अलग अलग दायित्व के साथ जुटी हुई है ।
*विधायक पारख ने व्यवस्थाओं को दिया अंतिम रूप*
सोमवार को व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देते हुए विधायक ज्ञानचंद पारख ने बताया कि पाली में परिवर्तन संकल्प यात्रा का ऐतिहासिक कार्यक्रम होंगा जिसके लिए भाजपा की पूरी टीम सक्रिय होकर प्रत्येक व्यवस्था देख रही है, पूरे विधानसभा क्षेत्र से हजारो की संख्या में कार्यकर्ता चुनावी समर का आगाज करेंगे, इस अवसर पर भाजपा नेता महेंद्र बोहरा,मूलसिंह भाटी,रामकिशोर साबू,सुरेश चौधरी,ललित प्रितमानी, मुकेश नाहर,पुखराज बंजारा,नरपत दवे,जगदीशसिंह राजपुरोहित, प्रतापसिंह निम्बली, सोहन गौतम, मनीष जैन,सुनील गुप्ता,रितेश छाजेड़,टैगोर शर्मा, शिवप्रकाश प्रजापत, अशोक बाफना,प्रतापसिंह मारवाड़ी,सुरेश पंवार, सहित दर्जनों पार्षद एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।