पाली।भाजपा युवा नेता भंवरनाथ योगी के सर्मथन में 5 हजार से अधिक युवा, महिलाएं, एवं वरिष्ठ नागरिक करेगें परिवर्तन संकल्प यात्रा का स्वागत |
प्रदेश में कांग्रेस की राजस्थान की महाभ्रष्ट तथा निकम्मी सरकार के खिलाफ परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाल कर आमजन को जागरूक करना तथा सरकार को उखाड़ फेकने के लिए आम जन तैयार प्रदेश में महंगी बिजली से किसान परेशान, अपराध बेलगाम हो चुका हैं, दलितों पर अत्याचार दुष्कर्म के मामले प्रदेश में दिनों बहुत बढ़ रहे हैं, तुष्टिकरण की नीति से युवाओं को पेपर लीक के नाम पर ठगा जा रहा है, ओर ना बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है, परीक्षाओं में आये दिन भ्रष्टाचार से प्रदेश के युवा परेशान हैं, महिलाओं पर अत्याचार के मामले भी काफी बढ गयें और बिजली बिलों में बढोतरी से आमजन व कटौती से किसान परेशान है वही अनियमित कटौती से भी व्यपारी, उद्यमी परेशान हो चुका और अब इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए परिवर्तन करने का संकल्प ले चुका । ओर भारतीय जनता पार्टी जनता का साथ के देने ओर प्रदेश के परिर्वतन लाने के लिये प्रदेश में 4 स्थानों से शुरू हुई परिवर्तन संकल्प यात्रा 2023 आज पाली जिले में प्रवेश कर चुकी हैं सुमेरपुर के क्रांति मैदान में आमसभा को संबोधित कर बाली में शाम बजे आमसभा होगी इसके बाद रानी में आमसभा के बाद यात्रा का रात्रि विश्राम होगा। इस दौरान जगह-जगह पर भाजपा कार्यक्रर्ता व आमजन द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत तथा परिवर्तन संकल्प यात्रा के राजस्थान संयोजक राजेंद्र गहलोत, जिला प्रभारी रविंद्र सिंह बालावत जिला अध्यक्ष मंसाराम परमार, सांसद पीपी चौधरी, यात्रा जिला संयोजक सुनील भंडारी व जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी विधानसभा यात्रा का दायित्व भली भाँति निभा रहे हैं। पाली शहर में यह यात्रा 12 सितम्बर का II बजे प्रवेश करेगी ओर लोढा स्कुल के पास विशाल आमसभा को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस संबोधित करेगें। जिसके यह यात्रा साजत के लिये रवाना होगी जहां 72 फिट बालाजी मंदिर के आगे रामेश्वर रेजिडेन्सी पर भाजपा युवा नेता भंवरनाथ योगी के सर्मथन में 5 हजार से अधिक युवा, महिलाएं, एवं वरिष्ठ नागरिक यात्रा में आ रहे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्रीमान गजेंद्र सिंह शेखावत एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्रीमान देवेन्द्र फडणवीस का स्वागत करेगें जिसे लेकर कार्यक्रताओं में भारी उत्साह है। ओर स्वागत समारोह की सभी तैयारीयां पूर्ण कर ली गई हैं।