शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता सड़क सुरक्षा जीवन जागरूकता अभियान का आयोजन

oplus_0

पाली, 29 अगस्त 2025।शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता सड़क सुरक्षा को लेकर पाली में आज शुक्रवार को यातायात विभाग एवं जोधपुर-पाली फोरलेन प्रबंधन के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सूरजपोल चौराहे पर यातायात प्रभारी हिंगलाज चारण एवं पुलिस उप अधीक्षक यातायात सुघड़ सिंह के निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

इस दौरान सैकड़ों वाहनों पर रेडियम स्टिकर लगाए गए और लोगों को सड़क दुर्घटनाओं से बचने के उपाय बताए गए। सीएसआर मैनेजर फिरोज़ ख़ान ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि दुपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट घर से न निकलें और मोबाइल की बजाय हेलमेट को प्राथमिकता दें।

ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि हमें अपने परिवार और देश की खुशहाली के लिए सतर्क एवं जिम्मेदार रहना होगा। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम में सभी की सहभागिता जरूरी है, तभी पाली जिला दुर्घटनामुक्त बन सकेगा।

इस मौके पर उपस्थित जनसमूह ने संकल्प लिया कि वे बिना हेलमेट या सीट बेल्ट लगाए घर से नहीं निकलेंगे। कार्यक्रम में यातायात विभाग के जवान सोनाराम सहित अनेक गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *