,
पाली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निम्बाडा (पाली) में शनिवार नो बेग डे पर विधालय के सभी स्टॉफ सदस्यों , पोषाहार कर्मी , आँगन वाड़ी कार्यकर्ता व 18 प्लस के विद्यार्थियों द्वारा शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली गई। विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को अपने परिवारजनों व सगे संबंधियों को मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई।स्वीप कार्यक्रम के तहत मानव श्रृंखला व मतदान (25.11.23) का निर्माण किया गया। बीएलओ गजेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि निम्बाडा में मतदान हमेशा 80 प्रतिशत के लगभग रहता हैं। इस बार युवा जागरूकता के कारण और अधिक रहने की संभावना हैं। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य गीता गुप्ता, उपप्रधानाचार्य किरण अरोड़ा,बीएलओ गजेन्द्र सिंह पंवार,सज्जन सिंह देवल , उमा राम, दीपक, मानवेन्द्रसिंह, संगीता, सज्जन कंवर व संगीता की अहम भूमिका रही।