पाली,,एस.पी. एन, गणपति नवयुवक मंडल की ओर से सरदार पटेल नगर मे मनाए जा रहे गणेश चतुर्थी का महोत्सव के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।
नवयुवक मंडल के विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि महोत्सव के तहत प्रतिदिन महाआरती के साथ ही प्रतियोगिताओ का आयोजन भी किया जाता है। पिलो पासिंग पुरुष वर्ग में राजदीप राजपुरोहित प्रथम, प्रिंस बारूपाल द्वितीय, रणवीर सिंह परिहार तृतीय,दीपेश लक्ष्कार चतुर्थ एवं हेमंत वैष्णव पंचम, महिला वर्ग में सलोनी कंवर प्रथम, भारतीय बाबानी,द्वितीय उमरावती देवी तृतीय, सुषमा टेलर चतुर्थ गायत्री राजपुरोहित पंचम, बालक वर्ग में मेघन टेलर प्रथम, विनीत राजपुरोहित द्वितीय, सार्थक तृतीय, गोटू चतुर्थ एवं चिंटू पंचम स्थान पर रहे। इसी तरह म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में महिला वर्ग में गायत्री राजपुरोहित प्रथम, रेणु कंवर द्वितीय, निशिता बाबानी तृतीय, सरस्वती लक्षकार चतुर्थ एवं किरण राजपुरोहित पंचम, बालक वर्ग में कुलदीप राजपुरोहित प्रथम, विनीत राजपुरोहित, प्रणव राजपुरोहित ,निकिता राजपुरोहित चतुर्थ एवं मानव बाबानी पंचम स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि मंगलवार को डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। एवं 27 सितम्बर को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मे सभी प्रतिभागियो को सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम को सफल बनाने मे अनिल शर्मा अशोक कुमार टेलर, अविनाश दवे, पूरण लश्करी, नानूराम पारीख, विनोद बाबानी, प्रताप सिंह राणावत,अनमोल शर्मा , हेमंत वैष्णव, सुरेश राजपुरोहित ,अशोक सिंह राजपुरोहित जितेंद्र शर्मा, बबली शर्मा, प्रेरणा बाबानी, तनुश्री निशिता बाबानी, मेहुल पारीख, प्रिसं बारूपाल, रणवीर सिंह परिहार आदि जुटे हुए है।
गणेश महोत्सव पर विभिन्न प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,बच्चो सहित महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा,,,
