पाली,,मुख्य मंत्री राजस्थान सरकार के अनुमोदन पश्चात शांति एवं अहिंसा विभाग के तत्वाधान में ” राष्ट्र स्तरीय गाँधी दर्शन एंव किसान सम्मेलन ” का आयोजन ” प्रधान जी का जाव, राणी सती रोड, सीकर (राज.) में आयोजित एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय गांधी दर्शन एव किसान सम्मेलन कार्यक्रम में आयोजित एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय शांति सम्मेलन में भाग लेने के लिए पाली जिले के गांधीवादी कार्यकर्ताओं के दल के सीकर के लिए निजी बस से रवाना होने पर शांति एवं अहिंसा विभाग जिला-पाली के संयोजक केवलचन्द गुलेच्छा के निर्देशानुसार सहसंयोजक जीवराज बोराणा व पार्षद एवं अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी (स्थानीय निकाय) प्रकोष्ठ पाली भंवर राव ने महाराणा प्रताप नगर से हरी झण्डी दिखाकर विदा किया। इस सम्मेलन में गांधी वादी कार्य कताओं को गांधी जीवन दर्शन संबंधी जानकारियों से रूबरू किया जायेगा। इस दौरान गांधी दर्शन समिति के,राजू सोलंकी , मंण्डल अध्यक्ष चेलाराम राबड़ा, मनोनित पार्षद राजेन्द्र मेघवाल, अर्जुनलाल कटारिया, चिमन लाल वर्मा, नेमीचन्द सोलंकी, प्रकाश पटेल, कानाराम ढाडा , श्रवण चौहान, कानाराम सरगरा, अर्जुन कोली , छोटु, पूरण खारड़ा, बाबूलाल देपन, भंवरलाल मकवाना, नरेशचन्द्र राठौड़, वासुदेव, श्रीमति शिमला ,श्री मति गीता देवी मेघवाल , श्रीमति छोटी बाई , सुमित्रा, डिम्पल, छोटू भाई कोली, वरदाराम, अशोक बैरवा , बाबु भाई दमामी ,सहित दर्जनों गांधीवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गांधी दर्शन एव किसान सम्मेलन को लेकर कांग्रेस जन सीकर के लिए हुवे रवाना,,,
