जोधपुर। चंदपोल स्थित रामेश्वर नाथ में सोमवार को ऊब छठ महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर कई कार्यक्रमो का आयोजन हुआ। रामेश्वरनाथ मंदिर में विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोचार से महादेव का अभिषेक किया । महिला समूह ने प्रातः भजन गाए।
रात्रि मे भजन सन्धा में छंगाणी एवं भजन गायकों ने गंगेश वन्दना,शिवजी,भेरू,कृष्ण आदि देवताओं के उन्दा भजन प्रस्तुत कर स्रोताओं को बांधे रखा। भजन गायकों का सत्यनारायण दवे,नरेंद्र दवे,पुष्पेंद्र भट्ट,जुगल गोयल,चन्द्र शेखर दवे,राजकुमार बोहरा,माधव जोशी, हेमन्त घोष ,शिवजी सोनी,शांतिलाल दवे,सुनील त्रिवेदी, तुलसीदास सोनी, रामेश्वर व्यास ओमजी,आशोक तरुण आदि कायरकर्ताओं ने माला पहना कर स्वागत किया। शाम महाआरती पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
चांदपोल के बाहर रामेश्वर नाथ महादेव मंदिर हरवर्ष की भांति इसवर्ष भी छठ पर विशेष डेकोरेशन किया। ऊबछठ का उपवास करने वाली महिलाए भी दर्शन के लिए आती रही इस विशिष्ट ऊब छठ महोत्सव पर देवादिदेव भगवान शंकर से जनकल्याण की कामना की। इस मौके पर मन्दिर में आकर्षक फुलमण्डली की गई। कलाकारों ने मधुर नोपत की धुन पर भजन प्रस्तुत किए।चन्द्र दर्शन तक भक्तों की भीड़ दर्शनार्थ उमड़ती रहीं। इस अवसर पर स्वर्गीय बुलाकीराम व्यास को उनके योगदान के लिए याद किया गया।
ऊब छठ महोत्सव रामेश्वरम नाथ में धूमधाम से मनाया ,मनमोहक भजनों से श्रद्धालु हुए भाव विभोर
