2022_23 बीमा क्लेम राशि दिलाने की मांग को लेकर किसान संघर्ष समिति रोहट एव बीजेपी युवा नेता योगी के नेतृत्व में किसानों ने सोपा ज्ञापन,,,,

2022-23 फसलों बीमा क्लेम राशि दिलाने की मांग को लेकर बीजेपी युवा नेता योगी एव किसान संघर्ष समिति रोहट के नेतृत्व में कलेक्टर को सोपा ज्ञापन,,,,,,,

पाली,,, 2022 और 23 फसलों की बीमा क्लेम राशि दिलवाने की मांग को लेकर रोहट किसान संघर्ष समिति भाकरी वाला गांव के किसान पाली जिला मुख्यालय पहुंच पाली विधानसभा क्षेत्र 118 से तैयारी कर रहे भाजपा के युवा नेता भंवरनाथ योगी से मिले। किशन शंकर समिति के किसान संघर्ष समिति एवं बकरी वाला गांव पूर्व सरपंच बाबू सिंह राजपुरोहित व भाजपा युवा नेता भंवरनाथ योगी ने सैकड़ो की संख्या में किसानों के साथ जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में राजपुरोहित ने बताया कि 2022 में बीमा कंपनी रिलायंस किसने की बीमा पॉलिसी की थी जो किसानों का व्यक्तिगत फसल बीमा के लिए टोल नंबर से बीमा कंपनी को अवगत कराना था जिससे बीमा कंपनी 72 घंटे में कंपनी के सदस्य द्वारा मौके की जांच की जाती थी। फिर जांच के अनुसार बीमा कंपनी किसानों को फसल का बीमा दिया जाता था ।लेकिन बीमा कंपनी के द्वारा नियमों के अनुसार कार्य नहीं किया गया । 2022 एवं 23 में फसल बीमा कंपनी रिलायंस परिवर्तित कर दूसरी कंपनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस के नाम अपर अपनी पॉलिसी भी परिवर्तन कर दी गई। जब हम इस पॉलिसी के बारे में पता चला। तो हम एग्रीकल्चर ऑफिस जाकर फसल बीमा के संबंध में अधिकारियों से बात की तो अधिकारियों ने बताया कि 2022 की फसलों की पॉलिसी किसानों को व्यक्ति गत ऑनलाइन अवगत करानी थी लेकिन रिलायंस कंपनी के द्वारा किसानों को अवगत नहीं कराया गया। जिसके चलते सैकड़ो की संख्या में किसानो को अपनी फसल बीमा राशि मिली। हमारे जिला कलेक्टर महोदय से मांग है कि जिन किसानों को 2022 वी 23 की फसलों की बीमा क्लेम राशि नहीं मिली उन्हें तुरंत प्रभाव से बीमा राशि प्रदान कराए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *