मनुष्य शरीर को एक सच्चे मानव के संस्कारों से सुसज्जित करने में अणुव्रतो का बहुमूल्य योगदान ,, श्री साध्वीप्रमोद
पाली,,
बच्चों में अणुव्रतो के प्रचार प्रसार को लेकर *अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2023 का आगाज हुआ।
सचिव प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि मंडिया रोड स्थित तेरापंथ भवन में ACC संयोजक लीना वैदमुथा और सहसंयोजक खुशबू भंसाली ने साध्वी श्री प्रमोद ढाना पांच के सानिध्य में अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2023 के बैनर का विमोचन भी कियागया ।साध्वी प्रमोद ने बताया कि बच्चे परिवार ,समाज ,राष्ट्र एवं विश्व का भविष्य है। यह हमारे अमूल्य धरोहर हैं इन बच्चों में शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास उचित समय पर और उचित दिशा में होना अति आवश्यक है । अणुव्रतो के द्वारा विद्यार्थियों को छोटे-छोटे संकल्पों द्वारा मानवता के उचित गुणों का विकास करके एक सभ्य समाज की स्थापना की जा सकती है और इसी विषय को ध्यान में रखते हुए बच्चों में रुचिकर प्रतियोगिताओं के माध्यम से अणुव्रतों को समावेशित करने का यह तरीका बहुत प्रशंसनीय है ।बच्चे लेखन, गायन, संगीत आदि के माध्यम से एक सच्चे और अच्छे मानव की छवि को साकार रूप देने योग्य बन सकते हैं। संघ की अध्यक्षा सुबुद्धि समदड़िया ने इस प्रतियोगिता के नियम एवं अन्य संबंधित बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी। जी के सानिध्य में समाज के बंधुओं के समक्ष करवाया । बैनर विमोचन के समय सभा अध्यक्ष सुरेंद्र सालेचा, तेरापंथ युवक परिषद सुरेश सेठिया ,तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष सुषमा जडागा ,ज्ञानशाला प्रभारी ललित मंडोत, अणुव्रत समिति के अन्य पदाधिकारी रमेश बरडिया, अचल चोपड़ा ,महेंद्र चोपड़ा ,डूंगर चोपड़ा, जीतमल पटावरी,सज्जन बाठिया, सुरेंद्र दुग्गड,महावीर सालेचा आदि सदस्य आदि सदस्य मौजूद रहे। *मंडिया रोड स्थित ताड़केश्वर रामेश्वर सरस्वती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य से* ACC संयोजक लीना बेदमुथा सह संयोजक खुशबू भंसाली एवं मंत्री प्रियंका चोपड़ा ने संपर्क करके विद्यालयों में इस प्रतियोगिता के आयोजन पर चर्चा की।