पाली। रोहट. आज जोधपुर पाली राष्ट्रीय राजमार्ग के निंबली टोल प्लाजा पर पीडब्ल्यूडी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनसी शर्मा की उपस्थित मे पूजा अर्चना की गई। ,सर्वप्रथम ढोल धमाके के साथ गणपति प्रतिमा को वैदिक मंत्रोचार के साथ मूर्ति स्थापित की गई। वह मूर्ति की पूजा की गई विशाल जोशी ने बताया कि 7 दिन तक यह कार्यक्रम चलता रहेगा इस मौक़े पर कौमी एकता के दूत सीएसआर मैनेजर फिरोज खान ने बताया कि गणेश चतुर्थी का त्योहार भगवान गणेश की प्रकटोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। भगवान गणेश को ज्ञान, समृद्धि और सौभाग्य के देवता के रूप में पूजा जाता है. ऐसा मानना था कि भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष को भगवान गणेश का जन्म हुआ था. इस मौक़े पर प्रोजेक्ट मैनेजर पी मुथू कुमार, मनीष सिंह, रजनीश गुप्ता, सुदीप सरकार अतनु साहू ब्रजेश सिंह निशांत श्रीवास्तव, रविंद्र सिंह सहित समस्त टोल अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
निंबली टोल पर श्रद्धा पूर्वक गणेश चतुर्थी मूर्ति की स्थापना की गई
