मदननाथ महाराज की प्रथम पुण्यतिथी पर संतो ने किया योग।

पाली। मोहननाथ की बगेची देवली आऊवा में संतों को योग गुरु बाबा मांगू नाथ महाराज ने योग कराया व योग के बारे में बताया की सभी हमेशा प्रातः 30 मिनट योग करे योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है व सभी को नशे से दूर रहना चाहिए नशा शरीर व परिवार को भी खोखला कर देता है। इस अवसर पर महंत अर्जुन दास महाराज पिचियाग, योग गुरु बाबा मांगू नाथ महाराज देसूरी, निर्भय नाथ शिवगंज, नारायण नाथसुमेरपुर, चेतननाथ पनोता, भरत नाथ देवली, मालदेव सोजत, मायानाथ , शिव भारती, बाबूनाथ, मोतीनाथ, संपत नाथ पाली , अशोकनाथ, मांगीलाल, तुलसीराम, भेरुनाथ, चीतल नाथ, सेवादास, शंकर नाथ, केवलदास, मोहनदास, साध्वी कमला गिरी, मेनागिरी, आदि संत मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *