हजरत मोहम्मद साहब के जन्म उत्सव को लेकर मुस्लिम समाज की बैठक का आयोजन

पाली 25 सितम्बर। हजरत मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव को लेकर मुस्लिम समाज की आवश्यक बैठक गौरी फ़ार्म हाउस जोधपुर रोड़ पर अंजुमन सिरतुन्नबी़ कमेटी के सदर हाजी मोहम्मद रफीक गौरी व मुस्लिम समाज सदर हकीम भाई की अध्यक्षता में रविवार शाम को आयोजित की गई।
बैठक में ईद मिलादुन्नबी के मुक़द्दस मौके पर कार्यक्रमो ओर जूलूस ए मौहम्मदी को लेकर सलाह मशविरा किया गया और उपस्थित मुस्लिम समाज के प्रबुद्धजनों से सुझाव मांगे ओर उन पर चर्चा कर आम सहमति से प्रस्ताव पारित कर तय किया गया की 27 सितंबर रात्रि में पाली शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों मे कमेटी सदस्य सर्वे कर सजावट रोशनी की रिपोर्ट तैयार करेगी ओर दिगर कमेटी की मौकै पर ही हौंसला अफजाई कर पुरस्कार वितरित करेगी ओर 28 सिंतम्बर को नाडी मौहल्ला मिलाद चोक में सुबह 8 बजे देश के मशहूर उलेमाओं की तकरीर के बयान से मोमिनों के दिलों में हजरत मोहम्मद साहब की मौहब्बतों के चराग रोशन कर दिलों में दीन की रोशनी फरोग कर इमान को ताजा करेंगे।
सदर गौरी ने बताया कि जुलूस ए मौहम्मदी का आगाज़ नाड़ी मोहल्ला से सुबह 9:30 होगा जो निर्धारित रुट से होते हुए नाडी मौहल्ला पहुंचकर समापन होगा।
सदर हकीम भाई ने बताया की जुलूस की व्यवस्था में अंजुमन सिरतुन्नबी़ कमेटी के साथ साथ मुस्लिम समाज की संस्थाओं के प्रमुख पदाधिकारी व प्रबुद्धजन भी व्यवस्था बनाने में अपनी भागीदारी निभाऐगें।
इस मौके पर शकील अहमद नागौरी व प्रवक्ता फैयाज बुखारी ने कार्यक्रम को लेकर विस्तार से जानकारी दी। मिटींग का आगाज़ मौलाना दानिश कफिल व मौलाना अब्दुल सत्तार ने तिलावत ए कुरान से कीया।
इस मौक़े पर अंजुमन सिरतुन्नबी़ कमेटी के सेकेट्री व पार्षद हाजी मेहबूब टी, पार्षद आमीन अली रंगरेज़, मोहम्मद शरीफ कादरी,वक्फ़ कमेटी चेयरमैन हाजी सलीम एम डी, मेहबूब भाई खिंवाड़ा, सईद अंसारी, बाबू भाई मोयल, बरकत खत्री, जहीर चुडीगर, हाजी गनी, इंसाफ सोलंकी, रियाज चुडीगर, अकरम खैरादी, अजीज फौजदार, हाजी उमर लौहार, रफीक अब्बासी, सैय्यद रमजान सर, जावेद सिरोहा, रमज़ान सामरीयां, शाहिद पिन्नु, राजू नवाब़, नजीर सिंधी, मंजूर रिजवी, आरीफ पिंजारा, जावेद जिलानी, अनवर चौहान, अनवर सोजत, इस्माइल गौरी, इम्तियाज अली, अकरम गौरी, युसूफ अशरफी, फरीद छीपा, सुलेमान छीपा, हसन भाटी, इसराइल खत्री, इकबाल नगरवाला, यासीन काकू, रईस मेवाफरोश, आरिफ खान मोयल, सहित मुस्लिम समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
अंजुमन सीरतुन्नबी के अध्यक्ष हाजी रफ़ीक़ गोरी एवं मुस्लिम समाज सदर हकीम भाई ने जुलूस में भारी वाहन टैक्टर, पिंकअप व डीजे साउण्ड प्रशासन की तरफ से प्रतिबंध होने के कारण तमाम मुस्लिम भाईयो से जूलूस में पैदल शिरकत करने की अपील की।

*जुलूस के रास्ते का प्रसाशन ने किया अवलोकन*

ईद मिलादुन्नबी के जुलूस को लेकर सोमवार दोपहर को अंजुमन सीरतुन्नबी के सदर हाजी रफ़ीक़ गोरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह राठौड एवं कोतवाली थानाधिकारी अनिल विश्नोई के साथ कमेटी पदाधिकारियों ने जुलूस के रूट का अवलोकन किया। रूट के अवलोकन के दौरान रास्ते मे आने वाले अतिक्रमण, सड़क तथा बिजली की समस्याओं से प्रसाशन को अवगत करवाया।

इस दौरान मुस्लिम समाज सदर हकीम भाई, रमज़ान सर, पार्षद आमीन अली रंगरेज, मेहबूब खिंवाड़ा, सईद अंसारी, इंसाफ सोलंकी, जावेद जिलानी, इस्माईल गोरी, जाकिर गौरी, इक़बाल नागरवाला सहित कमेटी के सदस्यगण साथ मे मोजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *