पाली, 18 मार्च। पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए बांगड़ अस्पताल में संचालित सखी वन स्टॉप सेन्टर का जिला प्राधिकरण के सचिव देवेन्द्र सिंह भाटी द्वारा निरीक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान केन्द्र प्रबंधक सुश्री देवी बामणियॉ से कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी ली व उपलब्ध सुविधाएं, लंबित प्रकरण व फॉलोअप के बारे में जानकारी ली। केस रजिस्टर , केस फाइल, आगंतुक रजिस्टर आदी का मुआयना किया व दी जाने वाली सुख सुविधाओं के बारे में व विधिक सहायता अपेक्षित होने पर निषुल्क विधिक सहायता के लिए प्राधिकरण को आवेदन पत्र प्रेषित करने के संबध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के पश्चात् देवेन्द्र सिंह भाटी द्वारा कहा गया कि केन्द्र द्वारा पिड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने हेतु सक्रिय रुप से सकारात्मक कार्य किया जा रहा है , जो सहारनीय है। इस मौके पर केस वर्कर श्रीमती गीता देवी, आई टी वर्कर राजसिंह चौधरी, आदि मौजूद रहे।
जिला प्राधिकरण के सचिव देवेन्द्र सिंह भाटी ने बांगड़ अस्पताल में संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया।
