राखी विथ फोटो प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन,अतिथियों के द्वारा विजेताओं को दिए पुरुष्कार,,,
पाली,,महिला सुरक्षा सहयोगी समिति पाली व राजश्री स्कूल के संयुक्त तत्वाधान मे राखी के साथ भाई बहिनों के बेस्ट फोटो वाले प्रतिभागी को सम्मानित किया गया।जिला अध्यक्ष अचला शर्मा ने बताया की इस प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान गुड्डू पंवार, द्वितीय स्थान बिंदिया टांक व तृतीय स्थान पर प्रशांत चौधरी रहे, करीब 103 फोटो प्रतियोगिता मे शामिल हुए, इस कार्यक्रम में मुख्य अथियो में राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित डायरेक्टर, राजश्री स्कूल, हींगलाज चारण यातायात पुलिस प्रभारी, श्वेता जादोन कार्मिक अधिकारी विधुत विभाग पाली, राजकुमार सांवलेचा संचालक सदगुरु मेडिकल,श्रीमती खुशबू सोनीपार्षद, नगरपरिषद पाली.श्रीमती कमला शर्मा राज्य मार्गदर्शिका, महिला सुरक्षा सहयोगी समिति पाली, कुलदीप पंवार संस्थापक महिला सुरक्षा सहयोगी समिति व समाजसेवी गजेन्द्र चौहान रहे। राजश्री स्कूल के निर्देशक राजपुरोहित ने महिला सुरक्षा सहयोगी समिति के कार्य की प्रशंसा की व सहायता हर स्तर करने को बताया। कार्यक्रम मे प्रस्तुति गायक विकास राव ,गायिका मेना राव व एफ एफ डी ग्रुप ने दी। कार्यक्रम मे रेखा सोलंकी, पिंकी वैष्णव,अनिता शर्मा, सुमित्रा पंवार, लक्ष्मीकान्त वैष्णव, वाहिद खान, प्रकाश प्रजापत,कमला पुरोहित, कमलेश नेनीवाल, रेखा प्रजापत, सुमित्रा वैष्णव,आदि उपस्तिथ रहे।