लहरिया कार्यक्रम में महिलाओ ने राजस्थानी गानों पर नृत्य कर राजस्थानी संस्कृति को दिया बढ़ावा,,,,,,

पाली,,,,

सावन माह के अवसर पर पाली शहर में रजवाड़ी लहरिया सावन उत्सव के कार्यक्रम का आयोजन सूरजपोल स्थित एक निजी होटल में किया गया। कार्यक्रम संयोजक रेखा सोलंकी और रेणु राठौड़ ने बताया कि सावन थीम पर आयोजित इस सावन उत्सव में महिला सखियों द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता के साथ लहरिया पोषाक में विशेष प्रस्तुति दी गई। सभी प्रतियोगियों का ड्रेस कोड रजवाड़ी वेशभूषा लहरिया रखा गया, साथ ही मायड भाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजस्थानी गीतों पर कैट वॉक, घूमर नृत्य तथा सामूहिक नृत्य किया गया। कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति को देख कर जज भी एकबारगी निर्णय देने में काफी मशक्कत में दिखे। कार्यक्रम का संचालन निधि शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मिस सावन देवश्री गोटी, मिसेस सावन बिंदिया टांक और ब्यूटीफुल लूक का खिताब रेखा श्रीमाली के नाम रहा , साथ ही बेस्ट डांसर में प्रथम स्थान निकिता राठौर द्वितीय स्थान गोरी मानवी ब्यूटी तृतीय स्थान संजना शर्मा, बेस्ट रेम्प वॉक में प्रथम स्थान अनिता राठौर द्वितीय स्थान पायल पंवार और मिसेस बेस्ट एंटरटेनर के साथ साथ नखराली बाईसा सोना पवार, फूटरा बाईसा खुशी का इनाम भी दिये गये । अंत में कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिला सखियो कों सांत्वना पुरस्कार देकर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम की निर्णायक टीम के जज मारवाड़ी एवन कपल प्रियंका राजेश बोहरा एवं पिहु भाटी रहे, साथ ही समाजसेवी संगठन मानव विकास सेवा संगठन के अरविन्द सिंह राजपुरोहित, अन्नु सोलंकी, रूपा सालेचा, सुमित्रा पंवार एवं पूरी टीम भी उपस्थित रही साथ ही हमारे बीच राजस्थानी फेमस डांसर लवली सिंह राजपुरोहित, मरूश्री 2022 तरुण शर्मा, मरूश्री 2023 गणपतसिंह, मूछश्री 2022 कुलदीपसिंह, मिसेज मारवाड़ 2022 नैना पियूष खरालिया, नरेंद्र जोशी, बाई राकेश टोंक, दिनेश पवार, , डॉ. प्रतिभा सुराणा, शिवाय सिंह बिट्टू, अमन पवार, ट्विंकल सोना पवार, कमला सोलंकी, मधुबाला जी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *