पाली- शहर में सरगरा समाज के अधिवक्ताओ द्वारा होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अधिवक्ताओं ने चंग की धुन पर फूलों की होली खेली और पारंपरिक होली की गीतों का आनंद लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सरगरा समाज वकील उपस्थित रहे, जिन्होंने मिलकर उमंग और उत्साह के साथ पर्व का स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट प्रदीप चौहान ने बताया कि इस कार्यक्रम में सरगरा समाज के वरिष्ठ और युवा अधिवक्ता शामिल हुए। शहर की निजी होटल ( नाकोड़ा फूड विला) में अधिवक्ताओं ने पारंपरिक चंग की थाप पर गीत गाए और फूलों की होली खेलकर उत्सव का आनंद लिया। कई वरिष्ठ अधिवक्ताओ ने पारंपरिक होली गीतों और धमालों की प्रस्तुति हुई। समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए सामाजिक सद्भाव, भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि आपसी प्रेम और एकता का प्रतीक भी है। वरिष्ठ अधिवक्ताओ ने बताया कि इस तरह के आयोजन समाज को जोड़ने और आपसी रिश्तों को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है। दौरान शंकरलाल गहलोत, प्रतापचन्द चौहान, राजूराम परमार, मांगीलाल सुन्देलाव, रणजीत सागर, भागीरथ राठौड़, राजूराम हरियाल, चेतन चौहान, शेषाराम, नवरत्न चौहान, इंदर कुमार, कालूराम चौहान, नरेश देवड़ा, राकेश पंवार, गजेंद्र चौहान, अशोक राठौड़, वरुण गहलोत, धर्मेन्द्र, राकेश पंवार, देवेन्द्र गहलोत, मनीष चौहान, सूरज राठौड़, रमेश चौहान, कल्पेश परमार सहित सरगरा समाज के कई अधिवक्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान पूरे उमंग और उत्साह का माहौल देखने को मिला। अधिवक्ताओं ने पारंपरिक गीतों पर नृत्य किया और होली के रंगों में सराबोर हो गए। इस आयोजन ने सभी को एक साथ लाकर भाईचारे की भावना को और मजबूत किया।
सरगरा समाज के अधिवक्ताओं का स्नेह मिलन हुआ आयोजित,एक दूसरे के गालों पर रंग लगा दिया भाईचारे का संदेश,,,,
