पाली। 4 जुन को मतगणना को लेकर भारतीय जनता पार्टी की बैठक आयोजित की गई जिला प्रवक्ता त्रिलोक चौधरी ने बताया कि पाली लोकसभा मे पाली मुख्यालय पर मतगणना को लेकर विचार-विमर्श किया सभी विधानसभाओ के मतगणना अभिकर्ता बनाया गये जो समय पर पाली पहुंचकर मतगणना मे भाग लेगे आवश्यक सभी तैयारी पुरी की इस अवसर पर सांसद प्रत्याशी पी पी चौधरी पुर्व विधायक ज्ञानचंद पारख पुखराज पटेल सुनिल भंडारी तिलोक चौधरी सिवपकाश पजापत भवर चौधरी गोतम चौधरी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *