पाली। नेपाल में पोखरा में होने जा रही ईन्डो नेपाल चैंपियनशिप मे भारत की ओर से खेलेंगे पाली के खिलाड़ी पाली बेसबॉल खिलाड़ी का चयन होने पर संघ के सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि पाली के 4 लड़कों में 4 लड़कियों में खिलाड़ी का चयन हुआ वह भारतीय टीम के कोच के रुप में हेमन्त सिंह चौहान नियुक्त किया हे जो की खिलाड़ी भारतीय टीम में खेलेंगे ओर भारत का नाम रोशन करेंगे खिलाड़ी राजतपाल सिंह व आर्यन राय, सोहनलाल ओर किरण वहीं लडकीयां हेमलता पटेल में मनिषा सैन , राखी सैन, शिवानी देवड़ा का चयन हुआ हे यह सब नेपाल में पोखरा में 8जुन से 11 जुन तक होने वाली 3 मैच की प्रतियोगिता में अपना दम खम दिखाने ओर यह खिलाड़ी पहले ही नेशनल खेल चुके हे ओर रोजना मैदान में आकर तैयारी करते है ओर आगे आने वाली बेसबॉल एशियन कप की तैयारी में लगे हे
ईन्डो नेपाल क्लब बेसबॉल चैंपियनशिप मे पाली खिलाड़ी व कोंच का हुआं चयन
