पाली,, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा प्रदेश में छात्र संघ चुनाव पर रोक लगाने के बाद पाली बांगड़ कॉलेज के बाहर एबीवीपी छात्र नेता धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया और प्रदेश में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग रखी। एबीवीपी के छात्र नेता मोहित बंजारा ने बताया कि मुख्यमंत्री के द्वारा जो प्रदेश में छात्र संघ चुनाव पर रोक लगाई है वह निंदनीय है। अगर कॉलेज में चुनाव नहीं होते हैं तो अव्यस्थाओ पर रोक केसे लगेगी। उनका यह भी कहना है कि गहलोत सरकार डर गई है कि अगर चुनाव कराते हैं और एनएसयूआई की सिटी नहीं आती है तो आने वाले विधानसभा चुनाव में उसका असर पड़ेगा। इसी वजह से चुनाव रद्द करवाए गए हैं। विरोध प्रदर्शन करते हुए उन्होंने पाली में महाविद्यालय खोलने की भी मांग रखी।
छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर एबीवीपी छात्र नेताओं ने किया कॉलेज के बाहर किया विरोध प्रदर्शन, टायर जलाते हुए मुख्यमंत्री के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे,,
