दो बाईकों पर आए अज्ञात 5 आरोपी ने फायरिंग करते हुवे 5 किलो चांदी लूटकर हुवे फरार, आरोपियों के जूते, स्वेटर, कारतूस मिले मौके पर, पाली शहर के धान मंडी की धटना ,,

पाली,, कोतवाली थाना क्षेत्र के धान मंडी स्थित श्री मालियो की गली में दिनदहाड़े अज्ञात दो बाईकों पर आए पांच लोगों ने घर के अंदर बनी ज्वेलर्स की दुकान में गहने बनाने का बहाना करते हुए दुकान संचालक के साथ मारपीट करते हुए 5 किलो चांदी लूट कर ले गए। और जाते वक्त बंदूक से फायरिंग भी की। वारदात करने के बाद मौके पर से आरोपी के जूते, स्वेटर, और कारतूस भी मिला गटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया और भीड़ इकट्ठा हो गई । सूचना पर कोतवाली थाना अधिकारी अनिल बिश्नोई , सीओ सिटी जितेंद्र सिंह पुलिस जाप्ता के साथ मौके पर पहुंची और सारी घटना की जानकारी लेने में जुट गई। हैरत की बात यह है कि घटना स्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर ही चौकी स्थित है। और धान मंडी इलाका शहर का क्षेत्र व्यस्तम जगह मानी जाती है , और वारदात एक सकरी गली में घटित हुई। कहीं ना कहीं पुलिस की लापरवाही नजर आती है। पीड़ित वृद्ध कमल किशोर ने बताया कि करीब 4 से 5 बजे के बीच दो बाईकों पर आए करीब पांच अज्ञात आरोपी घर के बाहर आए, तीन लोग घर के अंदर आए जबकि दो बाहर खड़े थे। घर में आए तीनों अज्ञात लोगों ने गहने बनाने की बात कही लेकिन मेरे मना करने पर तीनों युवक मेरे साथ मारपीट करते हुए नीचे गिरा दिया और दुकान में रखा करीब 5 किलो चांदी लूट कर ले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *