11 सूत्री मांगों को लेकर विनोद कुमार तेजी के नेतृत्व में वाल्मीकि समाज में सोपा ज्ञापन,,,

पाली,,,,

अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर बाल्मिकी समाज के विनोद कुमार तेजी के नेतृत्व में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम जिला कलेक्टर नमीत कुमार मेहता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम में तेजी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी से हमारा अनुरोध है कि नगर परिषद में सफाई कर्मचारियों की भर्ती इस नव वर्ष में जारी करके नए साल का तोहफा वाल्मीकि समाज को दे ताकि लंबे समय से पेडिंग पड़ी इस भर्ती के माध्यम से बेरोजगार समाज के लोगों को रोजगार मिल सके। साथ ही उनकी मांगों में उन्होंने यह भी कहा कि एक ऐसा कानून पारित करें जिसमें सफाई कर्मचारी भर्ती में केवल वाल्मीकि ही समाज के लोग उसमें शामिल हो सके। इस बार का दीपावली का बोनस भी पेंडिंग पड़ा है, अभी तक वह भी नहीं मिला। हमारी यह भी मांग है कि आप जल्द से जल्द बोनस दिलाया जाए। इतने सालों से कई सरकार आई लेकिन वाल्मीकि समाज के छात्र-छात्राओं के लिए किसी ने भी समाज का छात्रावास नहीं बनवाया हमारी यह भी मांग है कि आप छात्रावास बनाने के आदेश भी प्रदान करें। सफीक कर्मचारियों की जो ठेका पद्धति चलती आ रही है उन्हें बंद करके संविदा पर लगाया जाए। वाल्मीकि मेहता समाज के सफाई कर्मचारियों को सैनिक का दर्जा भी दिया जाए। नाबालिक बच्चों के साथ हो रहे दुष्कर्म के आरोपी को 10 दिन के अंदर फांसी की सजा दी जाए ऐसा कानून बनाया जाए। ज्ञापन में बाबूलाल तेजी, द्वारका प्रसाद जावा ,सुरेश कंडारा गंगदेव, भीकम चंद परिहार, विक्रम चांदनी, मुकेश कंडारा, निर्मल तेजी, अनिल परिहार , जगदीश तेजी सहित समाज के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *